उत्तराखंड
चार दिवसीय लस्या कौथिग मेला 27 मार्च से होगा आयोजित…
रुद्रप्रयाग: सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना, ‘वोकल फॉर लोकल‘ और ‘स्वस्थ रहेंगे, तो सफल बनेंगे‘* की थीम पर आगामी 27 मार्च से 30 मार्च 2025 तक विकासखंड जखोली मुख्यालय में लस्या कौथिग आयोजित किया जा रहा है।
बीते वर्ष (2024) रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के संरक्षण में राजकीय इंटर कॉलेज बुढना में पहली बार इस मेले का आयोजन किया गया था। मेले को मिले जन समर्थन को देखते हुए इस वर्ष इस मेले को चार दिवसीय *लस्या कौथिग* के रूप में विस्तारित किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग विधायक के जन संपर्क अधिकारी व *लस्या कौथिग* के संयोजक श्री भूपेंद्र भंडारी ने मेले से संबंधित तैयारियों व मुख्य आकर्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लस्या कौथिग में हिमालय की अधिष्ठात्री देवी नंदा देवी भव्य झांकी के साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य, उत्तराखंड के बच्चों का पारंपरिक त्योहार फूलदेई की झांकी, जिसमें स्कूली बच्चे, पेशेवर कलाकार तथा पारम्परिक वेशभूषा में मातृ शक्ति की भागीदारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि मेले में नंदा की कथा नाटिका, खैट पर्वत की परियों के मिथ से जुड़ी जीतू बगड़वाल की अधूरी प्रेम कहानी का भावपूर्ण मंचन, महाभारत के युद्ध पर आधारित, रोमांच और करुणा से भरी केदारघाटी की विश्वविख्यात पंड्वाणी शैली में लोक नाट्य चक्रव्यूह की प्रस्तुति, क्षेत्र के वीर सपूत, वीरता और पराक्रम के प्रतीक माधो सिंह भंडारी के जीवन पर आधारित भावनात्मक नाटिका का मंचन किया जाएगा।
इसके साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के सदेई, चैती, बाजूबंद तथा महिला मंगल दलों द्वारा पारंपरिक गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित कौथिग में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, वीर भड़ माधो सिंह भंडारी, पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी, तथा जखोली ब्लॉक के संस्थापक राणा सत्ये सिंह के जीवन पर आधारित जानकारियां वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा स्थानीय टीम (पिंटू भाई) द्वारा *ब्लड डोनेट कैंप* का भी आयोजन किया जाएगा।
मेले में वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों से निर्मित फूड गैलरी में पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले तीन व्यक्तियों को लस्या गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
30 मार्च को मेले के समापन व अंतिम दिवस पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की संयोजक श्रीमती गीता धामी (माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन की सहधर्मिणी) के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य और देश के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जन मानस से आयोजित होने वाले मेले में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही मेले के सफल आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
श्रमिकों को प्रदान की जा रही योजनाओं का उन्हें समुचित लाभ मिले: मुख्यमंत्री
इसरो में नौकरी, मिलेगी बढ़िया सैलरी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक भर सकते हैं फॉर्म
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड जलापूर्ति कार्यक्रम (2018-2025) से सम्बन्धित 12वीं उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक आयोजित
