उत्तराखंड
देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच 15 घंटे की दूरी अब 60 मिनट में होगी तय, जानें कैसे…
उत्तराखंड में जल्द ही सफर आसान होने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में तीन नए रूटों पर हेली सेवाएं शुरू होने वाली हैं। जिसकी कवायद तेज हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो घंटो का सफर मिनटों में हो सकेगा। आइए जानते है कहां मिलेगी ये सुविधा…
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ और हिंडन के बीच जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर 19 सीटरविमान की ट्रायल लैंडिंग सफल हो गई है। देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच 12 से 15 घंटे की दूरी मात्र 60 मिनट में तय होगी। गूंजी, आदि कैलाश और ओम पर्वत तक हेली सेवाओं के लिए कवायद शुरू की। बताया जा रहा है कि इसके लिए यूकाडा ने इन क्षेत्रों के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में नागरिक उड्डयन विभाग लगातार हेली सेवाओं का विस्तार करने के साथ ही पर्यटन व तीर्थाटन के नजरिए से काम कर रहा है। इस कड़ी में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए यह शुरुआत करने जा रही है। अब ये प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया है।इसी वर्ष से यहां की हेली सेवाएं शुरू करने की योजना है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड के इन खूबसूरत पर्यटन और धार्मिक महत्व वाले स्थानों के दर्शन किए जा सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए
जन सुनवाई में दर्ज हुई 121 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री ने किया सरस आजीविका मेले में 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण
हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
