उत्तराखंड
Breaking: प्रॉपर्टी के लिए माँ की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र पुलिस गिरफ्त मे…
हरिद्वार। जिले के धनपुरा गांव में फावड़े व लाठी से हमला कर मां की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को धनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी है। पहले भी आरोपी बेटा चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस बार उसका मकान नाम में कराने को लेकर विवाद हुआ था। जब मां ने प्रॉपर्टी देने से इनकार किया तो उसने फावड़े और डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बता दे, पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सावन ने फावड़े से हमला कर अपनी मां कमलेश की हत्या कर दी थी। आरोपित शव को घसीटकर बाथरूम में छिपाकर भाग गया था। पड़ोसियों ने खून बहता देख पुलिस व स्वजन को सूचित किया था। इस मामले में कमलेश के पति सूरजभान ने मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश और हकीकत से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। इसी कड़ी में आरोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार किया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपी सावन ने बताया कि वो 9वीं है। जो मजदूरी का काम करता है। उसने अपनी मां से मकान को अपने नाम करने के लिए कहा, जिस उसकी मां ने एतराज जताया। इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी मां की मौत हो गई और मौके से भाग गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण…
हेमकुंट साहिब यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ट्रस्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…
तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन-तीर्थाटन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही धामी सरकार की पहलें…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग






























































