उत्तराखंड
टीएचडीसीआईएल ने पारदर्शिता एवं जन-जन तक पहुँच पर ज़ोर देते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ किया
ऋषिकेश, 2025: पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतरता प्रदान करते हुए, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख मिनी रत्न उद्यम, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने अपने एनसीआर कार्यालय, कौशांबी, गाजियाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन टीएचडीसीआईएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी (आईआरएस) सुश्री रश्मिता झा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने समाज के हर स्तर पर जागरूकता पैदा करने के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम सभाओं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, टीएचडीसी के परियोजना स्थलों, बस स्टेशनों, गंगा घाटों और मुख्य बाजारों में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर व्यापक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस कार्यक्रम में श्री नीरज वर्मा, कार्यपालक निदेशक (एनसीआर कार्यालय), श्री एस.के.आर्य, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं कॉर्पोरेट सतर्कता विभाग, ऋषिकेश के अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल के विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यालयों में तैनात सतर्कता विभाग से जुड़े़ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की इक्विटी में एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी है |

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
उत्तराखंड लोक विरासत–2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम; मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र, हरियाणा में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रतिभाग किया
गिरता पारा, बढ़ती चुनौतियां-जिला प्रशासन अलर्ट पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी मंजूरी — उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य हुआ और बेहतर






























































