उत्तराखंड
एक्शन: शराब तस्करी के मामलों मे SOG ऋषिकेश भंग, SSP ने की कार्रवाई…
ऋषिकेश। धार्मिक स्थल ऋषिकेश में शराब तस्करी का मामला इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। Dehradun SSP Dissolved SOG बीते दिनों शराब तस्करों ने मौके पर कवरेज को पहुंचे एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में घायल पत्रकार अस्पताल में भर्ती है। इस मामले की पूरे राज्य में निंदा हो रही है। मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने समीक्षा की। उन्होंने मामले में कार्रवाई न करने पर एसओजी(स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) देहात को किया भंग कर दिया है। अब पूरे जिले में एक ही एसओजी काम करेगी। वहीं, कोतवाली ऋषिकेश के दो दर्जन पुलिसकर्मियों का भी दूसरी जगह ट्रांसफर होगा। ऋषिकेश में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के खिलाफ हाल ही में युवाओं ने अभियान चलाया था। लेकिन शराब तस्करी बंद होने के बजाय शराब माफिया विरोध करने वालों पर ही हमला कर रहे हैं।
दरअसल 1 सितंबर को शराब माफिया ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और पूरे क्षेत्र में आंदोलन होने लगा। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले का का संज्ञान लिया और मॉनिटरिंग करने के बाद पाया कि अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश पुलिस ने पिछले 8 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऋषिकेश द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई न करने पर देहात एसओजी भंग की गई। अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा जो देहरादून एसएसपी को रिपोर्ट करेगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी कोतवाली ऋषिकेश से अन्यत्र स्थानांतरित किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट
एम्स ऋषिकेश में ट्रॉमा रथ के साथ विश्व आघात सप्ताह का आगाज़
रुद्रप्रयाग में मिलेट मिशन को मिला बल- मंडुवा (रागी) का MSP ₹48.86/किलो, 2500 क्विंटल खरीद का लक्ष्य
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री धामी ने पंतनगर विश्वविद्यालय में 118वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
