Connect with us

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी…

उत्तराखंड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी…

UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। आयोग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने वर्ष 2024 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। आइए जानते है कब कौन-सी भर्ती परीक्षा होगी।

जारी कैलेंडर  के मुताबिक उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा। पीसीएस मेन्स 16 नवंबर 2024 से होंगे। आरओ एआरओ एग्जाम 26 से 27 अक्टूबर (मुख्य परीक्षा) को होंगे। एसआई व गुल्मनायक पद के लिए मुख्य परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2024 से होंगे।

विभाग का नामपरीक्षा का नाम/पदनामप्रस्तावित परीक्षा तिथि
उच्च शिक्षा विभागप्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समहू-ग) परीक्षा-202327 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07 से 08 मई 2024 (मुख्य परीक्षा)
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागऔषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समहू ‘ग’) परीक्षा-202319 मई, 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
गृह विभागप्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समहू ‘ग’) परीक्षा-202326 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-202327 जून, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-202407 जुर्लाइ 2024 (प्रारम्भिक परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशख) परीक्षा-202331 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ (मुख्य परीक्षा)
माध्यमिक शिक्षा विभागप्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३० का०/रा० बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा-202429 सितम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
विभिन्न विभागअन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-202306 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषदसचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-202326 से 27 अक्तूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन/लोक सेवा आयोगअपर निजी सचिव परीक्षा-2024′माह अक्तूबर, 2024 से प्रारम्भ
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-202416,17,18 एवं 19 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
गृह विभागज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) परीक्षा-202422 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
पुलिस विभाग/गृह विभागउपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/ आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024मई, 2024 से प्रारम्भ (शारीरिक परीक्षा)

15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक/गलुमनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा)

29 दिसम्बर, 2024 (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद हेतु मुख्य परीक्षा)

पुलिस दूरसंचार विभागपुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-202418 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top
Share via
Copy link