पिथौरागढ़
यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, इतने लोग थे सवार…
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां धारचूला के पास नेपाल सीमा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणो का अभी पता नहीं चल सका है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के दार्चुला जिले में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस नेपाल में दार्चुला के खलंगा से महेंद्र नगर की ओर जा रही थी। इस दौरान महाकाली नगर पालिका पांच फोहोर संकलन केंद्र खेट्टे वगर में डंपिंग जोन के सामने गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्सू कर घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त बस में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रीह है। वहीं अन्य 13 यात्री सामान्य घायल बताए जा रहे हैं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल दार्चुला में किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
किस कार्यक्रम में शिखा मंत्री ने किया प्रतिभाग, हुआ समझौता ज्ञापन
नन्हीं परी मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
रुद्रप्रयाग: ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत सहकारिताओं ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए
