पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंडः 34 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, मची चीख-पुकार…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देवप्रयाग से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर देवप्रयाग बछेलीखाल के समीप हाईवे पर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे चंडीगढ़ पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां चंडीगढ़ से श्रीनगर आ रही रोडवेड अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 34 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस हादसे में आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें रेलवे के वाहन से सीएचसी देवप्रयाग भर्ती किया गया।
वहीं दूसरी ओर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की इस हादसे में मौके पर ही जान चली गई. जबकि, कार चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। वहीं, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों के परिवार में मातम का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
विंटर लाइन कार्निवाल के रंग में सजने लगा मसूरी, 24-29 दिसंबर तक चलेगा उत्सव
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
यूपीईएस यूनिवर्सिटी ने युवा महिलाओं में स्तन स्वास्थ्य जागरूकता मज़बूत करने के लिए बीसीवाईडब्ल्यू फाउंडेशन के यूथ चैप्टर की शुरुआत की
धामी सरकार के निर्देशों से मेडिकल शिक्षा को नई रफ्तार पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज निर्माण निर्णायक चरण में
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत में व्यापक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण






























































