उत्तराखंड
प्रशासन की नई पहल: रायफल फंड से अब तक 12.55 लाख की सहायता वितरित…
जिला प्रशासन देहरादून की रायफल क्लब फंड से जरूरतमंदों को नई उम्मीद मिली है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को छह असहाय, अक्षम और निर्धन व्यक्तियों को कुल 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। प्रत्येक लाभार्थी को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई।
डीएम ने बताया कि रायफल क्लब एक लग्जरी ट्रांजेक्शन फंड है, जिसका अब उपयोग सीएसआर गतिविधियों और जनकल्याण के कार्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस फंड से गरीब, असहाय और निर्बलों को राहत प्रदान की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत अब तक 12.55 लाख रुपये की सहायता राशि जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने इस कार्य में लगे ग्राउंड स्टाफ और अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन का लक्ष्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है।
शमशेर सिंह 75 वर्ष, गुलरघाटी जीर्ण-शीर्ण मकान की मरम्मत हेतु सहायता।प्रियंका चन्द्रबनी पिता के निधन व दिव्यांग भाइयों की जिम्मेदारी के बीच अब उनकी उच्च शिक्षा मास्टर कोर्स का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा।
आनंदी देवी बनियावाला गुमशुदा पति और आर्थिक तंगी से जूझ रहीं आनंदी देवी को आजीविका हेतु सहायता।सूरज शिव एन्क्लेव, मेहूवाला माफी दुर्घटना में पैर गंवाने के बाद स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहयोग।मनीष सहस्त्रधारा दुर्घटना में आंख खोने के बाद कृत्रिम आंख प्रत्यारोपण हेतु सहायता।किरण धीमान आईटीबीपी रोड किडनी की बीमारी और मानसिक रूप से बीमार पति के उपचार के लिए सहयोग के लिए आर्थिक सहायता मिली। बुजुर्ग शमशेर सिंह ने भावुक होकर कहा, साहब, क्या यह पैसा वापस करना है?” जिस पर डीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह प्रशासन की ओर से एक छोटी सी मदद है, जिसे रोजगार शुरू करने में उपयोग करें।
डीएम बंसल ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप है, जिसके तहत समाज के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं और उपलब्ध स्रोतों से अधिकतम लाभ पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (न्याय) कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
जन सुनवाई में दर्ज हुई 121 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री ने किया सरस आजीविका मेले में 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण
हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री के जन सेवा संकल्प को देहरादून प्रशासन दे रहा गति, जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई…
