नैनीताल
शहीद लांस नायक संजय बिष्ट के परिवार में एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, इस मार्ग का बदलेगा नाम…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अपने कार्यक्रम के दौरान सीएम शहीद रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संजय की याद में कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि नवंबर में जम्मू के राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में नैनीताल जिले के हली गांंव निवासी और लांस नायक संजय बिष्ट (28) पुत्र देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे। लांस नायक संजय बिष्ट को भारतीय सेना में सेवा करते हुए 12 साल हो गए थे।
वह वर्तमान में सेना में बताैर पैरा कमांडाे के ताैर पर तैनात थे। उनका परिवार रातीघाट में रहता है। उनके पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट रातीघाट में दुकान चलाने के साथ उप डाकघर में पोस्ट मास्टर का काम करते हैं। संजय अविवाहित थे। संजय अपने पीछे माता-पिता, बड़े भाई और बहनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत
सुनवाई का अवसर दिए बिना बस्तियों को तोड़ा जाना न्यायोचित नहीं: उच्च न्यायालय
19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जाने वेबसाइट
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया चमत्कार, आईपीएल इतिहास में किया दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
बारिश से फिर से लौटी ठंड, चमोली समेत इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
