उत्तराखंड
मिस उत्तराखंड-2025 की फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहनी को साईं सृजन ने किया सम्मानित
देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित ‘मिस उत्तराखंड-2025’ के ग्रैंड फिनाले में वैष्णवी लोहनी को द्वितीय स्थान (फर्स्ट रनरअप) प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर साईं सृजन पटल कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। ये बेटियां ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर ध्वजवाहक बन रही हैं। वैष्णवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों और शुभचिंतकों को दिया।
कहा कि प्रो.तलवाड़ जो उनके पड़ोसी और अभिभावक की तरह हैं,ने सदैव उनका उत्साहवर्धन किया है और अपनी पत्रिका के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर वैष्णवी की माता अर्चना लोहनी सहित साक्षी लोहनी,नीलम तलवाड़,सांभवी लोहनी व अक्षत तलवाड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
जल संकट, कमी, समस्या का प्रोएक्टिव मोड में हो समाधान- डीएम
बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बाकी बचे 36 विभागों की समीक्षा
पीएनबी ने पूरे भारत में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया
चयन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले रिक्त पदों की सूचना 15 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध कराई जाए : मुख्य सचिव
