उत्तराखंड
मिस उत्तराखंड-2025 की फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहनी को साईं सृजन ने किया सम्मानित
देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित ‘मिस उत्तराखंड-2025’ के ग्रैंड फिनाले में वैष्णवी लोहनी को द्वितीय स्थान (फर्स्ट रनरअप) प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर साईं सृजन पटल कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। ये बेटियां ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर ध्वजवाहक बन रही हैं। वैष्णवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों और शुभचिंतकों को दिया।
कहा कि प्रो.तलवाड़ जो उनके पड़ोसी और अभिभावक की तरह हैं,ने सदैव उनका उत्साहवर्धन किया है और अपनी पत्रिका के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर वैष्णवी की माता अर्चना लोहनी सहित साक्षी लोहनी,नीलम तलवाड़,सांभवी लोहनी व अक्षत तलवाड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में किया प्रतिभाग
देहरादून में नई पहलः दून बासमती और पोषक आटा उत्पादों का भव्य शुभारंभ
बागेश्वर को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड






























































