उत्तराखंड
मिस उत्तराखंड-2025 की फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहनी को साईं सृजन ने किया सम्मानित
देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित ‘मिस उत्तराखंड-2025’ के ग्रैंड फिनाले में वैष्णवी लोहनी को द्वितीय स्थान (फर्स्ट रनरअप) प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर साईं सृजन पटल कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। ये बेटियां ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर ध्वजवाहक बन रही हैं। वैष्णवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों और शुभचिंतकों को दिया।
कहा कि प्रो.तलवाड़ जो उनके पड़ोसी और अभिभावक की तरह हैं,ने सदैव उनका उत्साहवर्धन किया है और अपनी पत्रिका के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर वैष्णवी की माता अर्चना लोहनी सहित साक्षी लोहनी,नीलम तलवाड़,सांभवी लोहनी व अक्षत तलवाड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन
सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी हुई पुस्तकों की खरीददारी और बच्चों का हुआ उत्तराखण्ड टैलेंट शो





























































