उत्तरकाशी
यमुनोत्री के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में और सीएमओ बी.एस रावत के निर्देशन में बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी के आपदा प्रभावित क्षेत्र कुपड़ा, कुंसाला व त्रिखली में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यमुनोत्री में स्यानाचट्टी-कुपड़ा-कुंसाला मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम कुपड़ा, कंसाला व त्रिखली में निवासरत स्थानीय लोगों का आवागमन सुचारू किए जाने हेतु प्रशासन द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।
बाधित आवागमन के कारण स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध करने हेतु रविवार को उक्त गांवों में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सर्वप्रथम मेडिकल टीम ने कुपड़ा में तथा उसके बाद कुशाला गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच , आवश्य दवाएं तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित इस शिविर में कुल 260 से अधिक मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।जिनमें 5 गर्भवती महिलाएं,5 टीकाकरण भी शामिल है जबकि 70 से अधिक व्यक्तियों की रक्त व शुगर की जांच भी की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, आवश्यक दवाएं और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
चिकित्सा शिविर दल में डा० लोकेश कुमार (एम०डी) ,केदार राजवंशी (फार्मेसी अधिकारी),अम्बिका राजवंशी (नर्सिंग अधिकारी), नितिशा (नर्सिंग अधिकारी) ,सुरज कमार (प्रशिक्षु फार्मा०),नितिका (ए०एन०एम०), विनिता (ए०एफ०) व ग्राम कुपडा,कुन्साला, त्रिखली की आशाएं शामिल रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन*
सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी हुई पुस्तकों की खरीददारी और बच्चों का हुआ उत्तराखण्ड टैलेंट शो
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज और घुड़सवारी क्षेत्र का किया लोकार्पण





























































