उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस जिले में दो दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें…
शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। होली को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के हर जिले में होली के दिन और अगले दिन की पांच बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी। डीएम द्वारा इसके आदेश जारी किए गए है। शासन की ओर से ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान हर शराब कि दुकान पर ताला लटका हुआ नजर आएगा।
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ डीएम द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 25 मार्च सायं से 26 मार्च 2024 को 5 बजे तक होली पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए जनपद की समस्त मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं वाइन की बिक्री पर दिए पूर्ण बन्दी के आदेश दिए गए है।
जारी आदेश में लिखा है कि होली के पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतुजनपद की संचालित समस्त देशी मदिरा/विदेशी मदिरा / बीयर की फुटकर दुकान, एफ0एल0-7 (बार), एफ0एल0-7बी(बीयर बार) एफ0एल0 – 9 / 9ए (सैन्य कैन्टीन): एफ0एल0-2ए, सी0एल0-2 (देशी गोदाम) एवं एफ0एल0–2/2बी के अनुज्ञापित परिसर से 25 मार्च सायं से दिनांक 26 मार्च 2024 को सांय 5.00 बजे तक देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं वाइन की बिकी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित के आदेश दिए है। उक्त बंदी के दौरान बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई छूट / प्रतिकर या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जिले में प्रथम बारः डीवाटरिंग पोर्टेबल पम्पस की खेप राजधानी के जलभराव क्षेत्रों में हुए तैनात
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर लोगों को किया जागरुक
रुद्रप्रयाग: जीआईसी सिद्धसौड़ में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
नशे को ना, खेल और ज़िंदगी को हां” – स्व. सौरभ भट्ट स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन
