उत्तराखंड
प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा अब एग्जाम…
युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। अभ्यर्थियों को अब परीक्षा देने के लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। आयोग ने इस परीक्षा के लिए नई तिथि निर्धारित की है। आइए जानते है ये परीक्षा स्थागित क्यों की गई है और अब कब एग्जाम होगा।
मिली जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव के चलते परीक्षा स्थगित करने का निर्णय आयोग की ओर से लिया गया है। बताया कि आयोग ने लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत परीक्षा की तिथि परिवर्तित करते हुए नई तिथि 26 मई 2024 निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड किए जाने की जानकारी अलग से आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 31 मार्च को प्रस्तावित था। सभी जनपदों के 27 केंद्रों में परीक्षा कराई जानी थी। इसके लिए आयोग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, लेकिन लोक सभा चुनाव के कारण परीक्षा प्रभावित हो गई है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पीएनबी ने आकर्षक पेशकशों और रियायतों के साथ ‘मॉनसून बोनान्ज़ा 2025’ रिटेल ऋण अभियान आरंभ किया
देहरादून शहर के मार्गों पर रोड़ कटिंग कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
मानकों का उल्लंघन; जनभावना हुई आहत्; आक्रामक हुआ प्रशासन, सील हुए दर्जनों मोबाईल टावर
