उत्तराखंड
कांवड़: आपको पता है कि पहला कांवड़ यात्री कौन था, जो भोलेनाथ के लिए कांवड़ लेकर गया था…
धर्म विशेष: दुनिया का पहला कावड़ यात्री कौन था जिसने शिव जी के लिए कावड़ यात्रा शुरू की।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब देवताओं
और असूरों के बीच समुद्र मंथन हो रहा था। उस
समय कई रत्न के साथ वहां से विष भी निकला। जो
इतना खतरनाक था कि उसकी एक बूंद से विश्व के
सभी प्राणियों का नाश हो सकता था। लेकिन शिव
शंकर जो देवो के देव है उन्होंने उस विष को पी कर
अपने कंठ में धारण कर लिया। उसके बाद महादेव
असहज अवस्था में पहुंच गए उनकी पीड़ा को कम
करने के लिए रावण ने कई वर्षों तक कावड़ में गंगा
जी का पवित्र जल भरकर शिवजी का जलाभिषेक
किया।
आप तो यह जानते होंगे कि रावण शिव जी का परम भक्त था। उससे शिवजी को विष के दुष्प्रभाव से मुक्त करने के लिए गंगाजी के जल को कावड़ में भरकर शिव जी के अभिषेक के लिए पहुंच गए। और कई वर्षों तक रावण ऐसा करता रहा। जल अभिषेक करने के बाद शिव जी के द्वारा पीए गए विष का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो गया। तब से लेकर आज तक कावड़ यात्रा की परंपरा चली आ रही है।
पौराणिक मान्यता है कि संसार का पहला कांवड़ यात्री रावण को ही माना जाता है और रावण ने ही सबसे पहले कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
जिलाधिकारी आशीष भटगाई के नेतृत्व में इन गांवों के विस्थापन को मिली स्वीकृति
जुलाई माह में होंगे 09 निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर
आपदा प्रभावितों को बांटी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि
