उत्तराखंड
घोलतीर बस दुर्घटना मामले में एडीएम श्याम सिंह राणा ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर किया सर्च अभियान का नेतृत्व
जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में लापता लोगों की खोजबीन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर आकर इस अभियान का नेतृत्व किया और पूरी प्रशासनिक टीम के साथ शनिवार को भी सर्च अभियान जारी रहा।
इस ऑपरेशन में जनपद पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो घोलतीर से लेकर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील तक सर्च कर रही हैं। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहले ही छह टीमों का गठन किया था, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे सर्च ऑपरेशन की गति को और बढ़ाया जा सके।
सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
शनिवार को सर्च अभियान के अंतर्गत श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चौरास डैम क्षेत्र में एक शव मिला है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम में मिले शव की पहचान मौली सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, पूना कुंभरिया रोड, गुजरात, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के तहत अब तक 5 शवों को खोज लिया गया है, जबकि 7 अन्य लोगों की तलाश के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
परिजनों ने कहा, प्रशासन से मिल रही पूरी सहायता
उदयपुर से अपने परिजनों से मिलने एवं लापता परिवारजनों को खोजने आए अनिल सोनी ने बताया कि प्रशासन से उन्हें हरसंभव सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, एसडीएम, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ आदि सभी टीमें सपोर्ट कर रही हैं। वे और उनका परिवार लगातार जनपद के वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और प्रशासन का व्यवहार अत्यंत सहयोगपूर्ण है। उन्होंने जनपद प्रशासन सहित उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
जल संकट, कमी, समस्या का प्रोएक्टिव मोड में हो समाधान- डीएम
बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बाकी बचे 36 विभागों की समीक्षा
पीएनबी ने पूरे भारत में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया
चयन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले रिक्त पदों की सूचना 15 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध कराई जाए : मुख्य सचिव
