उत्तराखंड
सुरकुण्डा देवी के दर्शन के करने की सोच रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर…
Uttarakhand News: अगर आप सुरकुण्डादेवी के दर्शन के करने की सोच रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन कल से अगले तीन दिन तक पूरी तरह से बंद रहेगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 19, 20 और 21 मार्च को रोपवे का मरम्मत कार्य किया जाएगा। ऐसे में लोगो को पैदल ही मंदिर तक पहुंचना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्वपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन मंगलवार यानि 19 मार्च से अगले तीन दिन तक पूरी तरह से बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि 19, 20 और 21 मार्च को रोपवे का मरम्मत कार्य किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से रोपवे बंद रहेगा। 22 मार्च सुबह आठ बजे से पूर्व की तरह रोपवे की सेवा विधिवत संचालित की जाएगी। इस दौरान सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे है। चैत्र नवरात्र के दौरान रोपवे के संचालन में कोई परेशानी उत्पन्न न हो इसे देखते हुए रोपवे का मरम्मत कार्य पहले करने का निर्णय लिया गया है। रोपवे बंद रहने के दौरान सुरकंडा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचना होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए हुई जापानी भाषा कार्यशाला…
ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री
अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता
