उत्तराखंड
हादसा: बारिश के चलते जखोली के धारकुड़ी गांव में मकान ध्वस्त…
रूद्रप्रयाग। जनपद के तीनों विकासखंडों मे भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में आज मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे जखोली विकासखंड के अंतर्गत बांगर पट्टी के धारकुड़ी गांव में अतिवृष्टि और भूस्खलन से मकान सिंह पुत्र बैसाख सिंह का 18 कमरों का दो मंजिला भवन जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय भवन में कोई मौजूद नहीं था। भवन के सभी कमरों पर किराए में दुकानें संचालित होती हैं। रात्रि का समय होने के चलते सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गए थे।
सुबह सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली चैन सिंह पंवार ने भवन स्वामी मकान सिंह और अन्य दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें