उत्तराखंड
अलर्ट: भारी बरसात का अलर्ट, पैदा हो सकते हैं बाढ़ जैसे हालात…
देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले में तेज बारिश हुई। वहीं देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। 14 और 15 अगस्त को भी कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य में 14 से 18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बादलों की जोरदार गर्जना और बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होगी। इसके साथ ही टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ ही बारिश की तेज बौछारें पड़ेंगी।
15 अगस्त यानी कल गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलोंं में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन की आशंका जताई है। भूस्खलन से नेशनल हाईवे और राजमार्गों पर कटान भी हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश, लैंडस्लाइड, जल भराव के कारण कहीं-कहीं कुछ दिनों के लिए बिजली और पानी जैसी मूलभूत चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली चमकने की स्थिति में सावधान रहने को कहा है। उनको आशंका है कि बिजली गिरने के दौरान जानमाल का नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों में वाटर लेवल बढ़ने से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है जिस कारण मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और बाढ़ की स्थिति हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति…
उत्तराखंड की रजत जयंती पर शिरकत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री…
जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण…
हेमकुंट साहिब यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ट्रस्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…
तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन-तीर्थाटन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही धामी सरकार की पहलें…






























































