उत्तराखंड
मौसम: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरते सावधानी…
दहरादूनः दून में भारी वर्षा से फौरी राहत मिली है। रविवार को सुबह से आंशिक बादल मंडराते रहे और धूप की आंख-मिचौनी भी होती है। हालांकि, बीच-बीच में घने बादलों ने भी डेरा डाला, लेकिन वर्षा नहीं हुई। शहर के बाहरी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। जिससे तापमान में गिरावट रही। मौसम विभाग के अनुसार, आज दून में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं देहरादून जनपद में 7 अगस्त तथा बागेश्वर और चंपावत जनपद में 6 और 7 अगस्त के अलावा नैनीताल जनपद में 7 अगस्त के लिए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों पर बारिश के आसार
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, भारी वर्षा का क्रम कुछ धीमा हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिन बौछारों का सिलसिला बना रह सकता है। पहाड़ों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।
वहीं देहरादून जनपद में 7 अगस्त तथा बागेश्वर और चंपावत जनपद में 6 और 7 अगस्त के अलावा नैनीताल जनपद में 7 अगस्त के लिए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज से अती तेज दौर होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के शेष अन्य जनपदों में येलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर से अती तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने इसके अलावा उधमसिंह नगर जनपद तथा नैनीताल जनपद में इससे पूर्व कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की संभावना व्यक्त कर राजमार्ग अवरोध होने की भी बात कही है साथ ही बिजली गिरने से जान माल की हानि होने को लेकर बेहद सतर्कता बरतने की भी बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी बदरीनाथ पहुंचे, दर्शन पूजा-अर्चना की, यात्रा व्यवस्थाओंं को देखा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
एम्स, ऋषिकेश में नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम पर कार्यशाला
मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति
