Connect with us

वीकेंड पर हरिद्वार आने का प्लान है तो आपके लिए काम की खबर, पढ़ें…

हरिद्वार

वीकेंड पर हरिद्वार आने का प्लान है तो आपके लिए काम की खबर, पढ़ें…

अगर आप हरिद्वार की ओर जा रहे है तो आपके लिए काम की खबर है।  वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि वैशाखी पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस सर्तक है। एसएसपी द्वारा वीकेंड होने व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत मेले में लगे फोर्स को सतर्कता व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन 15 जोन एवं 39 सैक्टर में विभाजित किया है। वीकेंड पर हरिद्वार आने का प्लान है तो आप पुलिस द्वारा जारी इस यातायात प्लान को देख लें। सद्भावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 12.04.24 को समय रात्री 24.00 बजे से दिनांक 15.04.24 को समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

15 अप्रैल तक ये रहेगा रूट चार्ट

1️⃣ – दिल्ली ➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ल ➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡कोरकालेज➡ख्यातिढाबा➡गुरूकुलकांगड़ी➡शंकराचार्यचौक➡हरिद्वार।
🔅पार्किंग- (अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़टापू)
🔅यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡कोरकालेज➡ख्यातिढाबा➡गुरूकुलकांगड़ी➡सर्विसलेन➡सिंहद्वार➡देशरक्षक तिराहा➡बुढ़ीमाता➡श्रीयंत्र पुलिया
🔅पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡नगलाइमरतीअण्डरपास➡लण्ढौरा➡लक्सर➡सुल्तानपुर➡फेरूपुर➡एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया
🔅पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
🔹नोटः-
सद्भावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
2️⃣- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा➡सहारनपुर➡मण्डावर➡भगवानपुर➡सालियर➡बिजौलीचौक➡एन0एच0 344 होतेहुए➡नगला इमरती➡कोरकालेज➡बहादराबाद बाईपास➡हरिलोक तिराहा➡गुरूकुल कांगड़ी➡हरिद्वार।
🔅पार्किंग- (अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़टापू)
🔹नोटः-
सद्भावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
3️⃣- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद➡चिड़ियापुर➡श्यामपुर➡चण्डी चौकी➡चण्डीचौक
🔅पार्किंग-(दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमगादड़टापू)
🔹नोटः-
सद्भावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले समस्त वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
4️⃣- देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून/ऋषिकेश➡नेपाली फार्म➡रायवाला➡दूधाधारी तिराहा

🔅पार्किंग-(मोतीचूर पार्किंग)
5️⃣- सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
सिडकुल/शिवालिक नगर चौक➡भगतसिंह चौक➡ रानीपुरमोड़ ➡प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग
6️⃣-दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा ।
7️⃣- नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान एवं पार्किंग.
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों हेतु रोड़वेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा ।
8️⃣- नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-
नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर➡हनुमान चौक➡दक्षिण काली तिराहा➡भीमगोड़ा➡बैराज➡हाईवे➡चण्डीघाटचौक अण्डर पास से यू.टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगें।
9️⃣- नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-
नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर➡हनुमानचौक➡दक्षिण काली तिराहा➡भीमगोड़ा➡बैराज➡हाईवे में बांये होते हुये फ्लाई ओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें।
1️⃣0️⃣- नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुये जायेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुये आयेंगें।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान-
देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।

जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।

कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।

बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।

हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।
🔹नोटः-
1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
3- भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link