Connect with us

प्रथमबार महिला स्वंय सहायता समूह से पार्किंग संचालन; महिला सशक्तीकरण बनाने की ओर एक अभिनव प्रयास

उत्तराखंड

प्रथमबार महिला स्वंय सहायता समूह से पार्किंग संचालन; महिला सशक्तीकरण बनाने की ओर एक अभिनव प्रयास

देहरादून:आज परेड ग्राउण्ंड से यातायात प्रबन्धन एवं टेªफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन देहरादून द्वारा सखी सटल सेवा के 02 नए ईवी वाहन को मा0 विधायक खजानदास ने महापौर नगर निगम, जिलाधिकारी सविन बसंल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की उपस्थित में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह वाहन परेडग्राउड ओटोमेटेड पार्किंग से 5 किमी के दायरे तक जनमानस को ड्राप करने की सुविधा उपलब्ध है जिससे वे अपने वाहन पार्किंग में पार्क कर सखी वाहन से निःशुल्क जा पाएंगे। इन वाहने के लिए जल्द ही शहर में 05 चिन्हित स्थानों पर स्टॉप बनाए जाएंगें। आटोमेटेड पार्किंग सहित सह वाहन भी महिला स्वयं सहायता समूह के अधीन रहेंगे।

वर्तमान में कृष्णा स्वंय सहायता समूह द्वारा पार्किंग का संचालन किया जा है। स्वयं सहायता समूह को अभी पार्किंग से धनराशि रू0 29120 प्रतिदिन आय हो रही है तथा यह निरंतर बढती जा रही है, तथा सखी वाहन लगने से इसकी आय और अधिक बढेगी।

जिला प्रशासन द्वारा ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा के अन्तर्गत ‘‘फ्री सखी कैब सुविधा’’ का भी शुभारंभ किया गया है, जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून को 02 ई०वी० नये वाहन (टाटा पंच) आंवटित किए गए है। ‘‘फ्री सखी कैब सुविधा’’ के द्वारा ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा में वाहन पार्क करने वाले वाहन स्वामियों को नजदीकी भीड-भाड़ व व्यस्ततम वाले स्थानों तक छोडने हेतु फ्री कैब सुविधा आज से उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा वाहनों के संचालन हेतु 02 ड्राईवर भी उपलब्ध करवाये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को जाम से निजात दिलाने की सोच से तैयार किए गए प्रोजेक्ट आटोमेटड पार्किंग की प्रशंसा की तथा कहा कि 02 सखी वाहन जनमानस को सुविधा दी है तथा जल्द ही 8 अन्य वाहन भी जल्द दिए जा रहे हैं उन्होंने धनराशि जनहित के कार्य धन का सदुपयोग करने शहर में होने वाले अच्छे कार्यों एवं नए प्रोजेक्ट के लिए जिलाधिकारी एवं समस्त जिला प्रशासन की टीम को धन्यवाद दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह आटोमेटेड पार्किंग निर्मित की गई हैं तथा इनकी लागत निर्माण परम्परागत पार्किंग से 03 गुना सस्ता है तथा यह कम समय में निर्माण हो जाती है। पार्किंग का इस्तेमाल करने से बहुत हद तक जाम से निजात मिल पाएगा, इसके लिए जनमानस को प्रेरित करेगे।

सखी फ्री वाहन कैब का उद्देश्य जनमानस को सुविधा प्रदान करना है अभी 02 वाहन दिए गए हैं शीघ्र 6 नए वाहन दिए जाएंगे तथा इनका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा वाहन स्टॉप हेतु 05 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें परेडग्राउंड से पल्टन बाजार रूट पर परेडग्राउण्ड, गांधी पार्क, पल्टन बाजार, घंटाघर, राजपुर रोड रूट पर परेडग्राउंड, कांग्रेस भवन, क्रासरोड मॉल, होटल बाउलवर्ड, एस्लेहॉल ग्लोब चौक, परेडग्रांड से सचिवालय आदि शटल सेवा के स्टॉप चिन्हित किए गए हैं।

जिला प्रशासन देहरादून के शहर को जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था में सुधार हेतु 3 नई आटोमेटेड पार्किंग निर्माण करवया गया है जिनमें परेडग्राउण्ड 111 वाहन क्षमता, तिब्बती मार्केट 132 तथा कोरोनेशन 18 वाहन क्षमता है। उक्त तीनों 261 वाहन क्षमता वाली पार्किंग जल्द ही मा0 मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत् जनमानस को समर्पित की जाएगी।

वहीं अब फ्री सटल सेवा सुविधा उपरान्त घंटाघर, सुभाष रोड, गांधीपार्क, परेडग्राउण्ड आसपास 5 किमी के दायरे में फ्री कैब की सेवा दी जाएगी। फ्री कैब फैसिलिटी से सड़क पर वाहन पार्क करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर वाहन सीज किए जाएंगे। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क पर पार्क किए गए वाहनों पर अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पिछले 1 माह से एक डेडिकेटेड क्रेन स्थापित की गई है।

वर्तमान में देहरादून शहर में लगातार बढ़ती वाहनों की भीड भाड और अपर्याप्त पार्किन सुविधाओं के दृष्टिर्गत जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर परेड ग्राउण्ड के समीप, कोरोनेशन हॉस्पिटल, तिब्बती मार्केट में ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा का निर्माण किया गया है।

3 नई पार्किंग सुविधाओं में से परेड ग्राउण्ड के समीप निर्मित ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन०आर०एल०एम०) योजना के अन्तर्गत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह, विकास खण्ड विकासनगर के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कोरोनेशन हॉस्पिटल एवं तिब्बती मार्केट में निर्माणाधीन ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा का संचालन जल्द से जल्द करने की प्राक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से देहरादून शहर के भीड-भाड, व व्यस्ततम स्थानों पर आम जनमानस को उचित दरों पर अपने वाहनों को सुरक्षित व विश्वसनीय पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो पायी है, साथ ही कृष्णा स्वयं सहायता समूह को ऑटोमेटेड पार्किंग के आवंटन / संचालन से आजीविका सर्म्वद्वन का पर्याप्त अवसर प्राप्त हुआ है. व उसकी आर्थिकी में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है व उक्त समूह की महिलायें लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर है। इस प्रकार के अभिनव पहल से जहाँ ग्रामीण परिवेश के स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के नये-नये अवसर प्राप्त हो रहे है. वही शहर में पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थान के बढ़ते बोझ को कम करने हेतु जिला प्रशासन का एक सकरात्मक कदम है। जो कि भविष्य की मांग व आवश्यकता के अनुरूप है।

इस अवसर पर मा0 महापौर नगर निगम देहरादून सौरभ थपलियाल, जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक सैनी व अनिता चमोला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक तथा कृष्णा महिला स्वयं सहायता के सदस्यगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
                   

👉 हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

                   

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link