उत्तराखंड
कॉलेज में एडमिशन के लिए अभी से करना होगा इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, पढ़ें डिटेल्स…
CUET 2024: उत्तराखंड सहित प्रदेश और देश में अगर आप कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको सीयूईटी का एग्जाम देना होगा। बताया जा रहा है कि गढ़वाल विवि में सत्र 2024-25 में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से होंगे। प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई जाएगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सीयूईटी आवेदन पत्र लिंक 27 फरवरी, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 तक भर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन मई में किया जाएगा। एनटीए 15 से 31 मई 2024 तक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा।
गौरतलब है कि गत वर्ष सोयूईटी के माध्यम से हुई प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के केंद्र अन्य राज्यों में बनाए जाने व प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पहले जारी होने से कई छात्र प्रवेश परीक्षा से वंचित रह गए थे। नए सत्र में यूजी व पीजी के छात्रों को सोयूईटी से छूट दिए जाने व विश्वविद्यालय की अपनी प्रवेश परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर कई दिन तक आंदोलन पर डटे रहे। जिस पर विवि को केवल पीजी में ही सीयूईटी से छूट दिए जाने के निर्देश मिल पाए।
ऐसे कर सकते है आवेदन
- सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को “सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
- CUET 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
- सीयूईटी यूजी 2024 के लिए सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को ओटीपी प्राप्त होगा।
- लॉगिन विंडो में अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- CUET 2024 आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण भरें।
- सीयूईटी 2024 के आवेदन पत्र के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें। CUET 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए CUET UG 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट- परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
उत्तराखंड राज्य रजत उत्सव की तैयारियां जोरों पर मुख्यमंत्री धामी ने एफ आर आई में लिया तैयारियों का जायजा
किसानों का परिश्रम और त्याग ही हमारी सच्ची पूंजी और ताकत – मुख्यमंत्री
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 21वीं किस्त: एक हफ्ते में पूरे कर लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएंगे 2000
राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में राज्यपाल ने रैतिक परेड की सलामी ली
परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए रुद्रप्रयाग जिले में 69 परीक्षा केन्द्र निर्धारित































































