Connect with us

हालात: घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर की दूरी तय की पिता…

उत्तराखंड

हालात: घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर की दूरी तय की पिता…

कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत जलना गांव में देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग पिछले 18 दिनों से बंद है, जिससे मरीजों और कृषि काश्तकारों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी बीच एक पिता ने अपनी घायल बेटी का उपचार कराने के लिए उसे पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर का सफर तय किया और कोटाबाग पहुंचाया, देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग 25 गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है।

बता दें कि जलना गांव निवासी वीर सिंह रावत की बेटी ज्योति रावत के पैर में गहरी चोट लग गई थी जिससे उसे उपचार की जरूरत थी देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बंद होने की वजह से वीर सिंह रावत ने अपनी बेटी को 22 किलोमीटर पैदल पीठ पर लादकर कोटाबाग पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया सड़क बंद होने से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग बंद होने से किसानों और काश्तकारों की फसल बाजार नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उनकी फसल खराब हो रही है ऐसे में किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है हालांकि कुछ किसान घोड़ों की मदद से फसल को बाजार ले जा रहे हैं।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता फरहान खान ने बताया कि देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग में सिमलखेत के समीप पहाड़ से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है पिछले कई दिनों से विभाग लगातार प्रयासरत है एक-दो दिन के भीतर दो जेसीबी एक साथ भेजकर मार्ग को खोल दिया जाएगा।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

देश

देश
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top
Share via
Copy link