देहरादून
हादसा: मसूरी में दर्दनाक कार हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड से आ रही है। यहां पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार युवक और एक युवतियां बताई जा रही है। जबकि एक घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मसूरी से देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में छः लोग सवार थे। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि इस दौरान एक युवती ने भी दम तोड़ दिया। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के विज़न से बदली उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा की तस्वीर, उपलब्धियों का वर्ष रहा वर्ष 2025
नोएडा में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिक में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ
उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न, विभागों को दिए सख्त निर्देश
भूकंप से पहले अलर्ट जारी करने में सक्षम है ‘भूदेव मोबाइल एप’































































