देहरादून
भारतीय व्यापार मंडल की 2025 की पहली बैठक संपन्न हुई…
देहरादून- 09 जनवरी 2025 – भारतीय व्यापार मंडल की 2025 की प्रथम बैठक प्रदेश कार्यालय दून वन शॉपिंग कंपलेक्स सालावाला कैंट रोड देहरादून मे संपन्न हुई। भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सतीश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम व्यापारियों के लिए चिंतित है और उनकी हर संभव सेवा करने के लिए वचनबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को मदद करने के लिए हमारी एक टीम तैयार हो रही है जो दूर दराज के क्षेत्रों में व्यापार कर रहे हैं लोगों को ऑनलाइन सुझाव एवं बैठक के माध्यम से मदद करेंगी।
उन्होंने कहा प्रदेश की महिलाओं को हमें सशक्त करना है एवं उनके लिए स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने का हम हर संभव प्रयास करेंगे तथा ज्यादा से ज्यादा हम महिलाओं को स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं , उन्होंने कहा हमारे प्रदेश की महिला आत्मनिर्भर रहेगी तो हमारे राज्य का भविष्य भी उज्जवल होगा।
बैठक में कार्यकारिणी विस्तार को लेकर भी कई नामों पर चर्चा की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी, महानगर कार्यकारिणी से संबंधित नामो पर चर्चा तथा सहमति जताई गई, जिसकी घोषणा आगामी बैठक में की जाएगी। श्रीमती सुशीला खत्री ने भी महिलाओं के उत्थान को लेकर तरह-तरह के उदाहरण प्रस्तुत किए और कहा महिला उत्तराखंड प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है और उनको सशक्त करना, उनकी सुरक्षा करना एवं उन्हें स्वस्थ रखना हमारा दायित्व है।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गोयल जी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर कई तरह के लाभ बताएं और आगामी बैठक मसूरी में करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में मुख्य रूप से अनज तायल, राजीव गोयल, सुभाष कुमार प्रेमलता, गोविंद सिंह, बेबी चांद , अनामिका जिंदल वीरेंद्र रावत विपिन बिष्ट, शिरोमणि पैंथरी, अजय कुमार, हिमांशु उपस्थित रहे तथा बैठक का संचालन संजीव शर्मा महामंत्री उत्तराखंड ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
