देहरादून
पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत…
पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला जारी है। पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को रेस्क्सू कर बाहर निकाला। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा देर रात हुआ था , लेकिन हादसे की सूचना आज सुबह मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने ही हाथी पांव शनि बैंड के पास कार नीचे खाई में गिरी हुई देखी थी. जब वे लोग नीचे गए तो देखा कि कार सवार तीन लोग मृत अवस्था में पड़े हैं. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खाई से तीनों शवों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को कार में कुछ कागजात मिले है, जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा जा सकता है कि तीनों हरियाणा के रहने वाले थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार- उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये 5.26 करोड़ की धनराशि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पर्वतीय जिलों को मिली विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी सौगात
डीएम को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए जर्नलिस्ट यूनियन ने किया सम्मानित



























































