देहरादून
नेपालीफार्म-ढालवाला तक रोड होगी डबल लेन, भानियावाला-ऋषिकेश रोड होगी फोरलेन…
नेपालीफार्म-ढालवाला तक रोड होगी डबल लेन, भानियावाला-ऋषिकेश रोड होगी फोरलेन
ऋषिकेश स्थित श्यामपुर फाटक पर जाम से अब निजात मिल जाएगी। हरिद्वार आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन महीने में ओवरब्रिज निर्माण शुरू होने की बात कही है। जिस पर कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। अग्रवाल ने बताया कि श्यामपुर फाटक पर आरओबी और आरयूबी के लिए अगले तीन माह में टेंडर के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्यामपुर फाटक का जिक्र किया। कहा कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने रेलवे फाटक लगने के दौरान जाम की समस्या उठाई थी। समाधान के लिए आरओबी और आरयूबी बनाने की मांग की गई थी। कहा कि आरओबी और आरयूबी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ने भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग का चारलाइन चौड़ीकरण कार्य की भी घोषणा की। कहा कि देहरादून को आध्यात्मिक एवं योगनगरी ऋषिकेश से बेहतर संयोजकता के साथ जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से मानव वन्यजीव संघर्ष से निजात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान नेपालीफार्म से ढालवाला तक हाईवे डबल लाइन बनाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका आभार जताया। बता दें कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऋषिकेश आगमन पर भी अग्रवाल ने श्यामपुर रेलवे फाटक का मसला उनके सामने उठाया था। इसके बाद दिल्ली प्रवास में भी अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर समस्या की बात दोहराई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत मयकोटी में 24 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री धामी के विज़न से बदली उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा की तस्वीर, उपलब्धियों का वर्ष रहा वर्ष 2025
नोएडा में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिक में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ
उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न, विभागों को दिए सख्त निर्देश






























































