देहरादून
रिजॉर्ट के कमरे में इस हाल में मिला एक विदेशी महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस…
उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां के तपोवन क्षेत्र के होटल राज रिजॉर्ट के कमरे में एक विदेशी महिला का शव लटका मिला है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मान कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विदेशी पर्यटकों का ग्रुप मेडिटेशन के लिए ऋषिकेश आया हुआ था। महिला बीते तीन जनवरी को अपने ग्रुप से अलग हो गई थी। जिसका शव अब होटल के कमरे में लटका मिला है।बताया जा रहा है कि राज रिजॉर्ट प्रबंधन पुलिस को सूचना दी कि उनके होटल में एक विदेशी महिला का शव लटका है। सूचना पर थाना मुनिकीरेती के एसएसआई योगेश पांडेय, चौकी प्रभारी तपोवन दीपिका तिवारी मौके पर पहुंचे। जहां तार से लटके महिला के शव को कब्जे में लिया गया। शव की पहचान लापता एसुल्लयू करमानालिवा (32) के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि एसुल्लयू करमानालिवा ने बीते तीन जनवरी को होटल हॉलिडे होम में चेक इन किया। उसके बाद अपना सामान रखा और बाहर चली गई। फिर वापस नहीं लौटी और उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। तब से ये लोग उसकी तलाश कर रहे थे। महिला के इस तरह मिलने से हर कोई सकते में है। महिला उक्त होटल के कमरे में कब आई, इस बात की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस दूतावास के माध्यम से महिला के परिजनों को सूचना भेज रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति
रुद्रप्रयाग जनपद में यूसीसी पंजीकरण की प्रगति सराहनीय: यूसीसी महानिबंधक डॉ. वी षणमुगम
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा जिला प्रशासन देहरादून
