देहरादून
मसूरीः रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, कई वाहनों को मारी टक्कर…
उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मसूरी में आज उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मौके पर हड़कंप मच गया। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस को हटाकर यातायात सुचारू कराया। इस बीच आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर के समय मसूरी में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से सड़क पर खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे एक कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठी सवारी भी चोटिल हो गई।
वहीं बताया जा रहा है कि ये बस उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से मसूरी करीब 5 बजे आई थी। बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। यहां राज्यपाल का दौरा होने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पुलिस द्वारा हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस द्वारा बस हटाने के लिये जोर दिया गया। इस पर बस चालक द्वारा बस को स्टार्ट कर बैक करने की कोशिश की गई तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
देहरादून: 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी, जिलाधिकारी ने लिया जायजा
इसरो ने निकाली 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा ग्रेजुएट वालों के लिए नई भर्ती
लापता लोगों की तलाश जारी, भूवैज्ञानिक दल ने किया धराली-हर्षिल निरीक्षण
रणनीति और संगठन का कमाल। दोनों ब्लॉकों में मारी बाजी, विपरीत परिस्थितियों में भी जलवा कायम
