देहरादून
जल निगम की भूमिगत पेयजल पाइप लाइन फटी, सड़क पर हुआ बड़ा गड्डा…
पहाड़ों की रानी मसूरी से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गांधी चौक बस स्टैंड के पास जल निगम की भूमिगत पेयजल पाइप के फट गई। पाइपलाइन फटने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया।दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार जल निगम द्वारा मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत हाल में बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग की जा रही है। पाइपलाइन ब्लॉक होने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ने से पाइपलाइन फट गई और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की सूचना जल निगम के अधिकारियों को दी गई। जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी को बंद किया गया। वहीं सड़क पर हुए गड्ढे की मरम्मत की गई।
वहीं क्षतिग्रस्त सड़क के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लीटर पानी सड़क पर बह गया। बताया जा रहा है कि मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइनों की टेस्टिंग का कार्य अंतिम चरण पर है और पानी की टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
निदेशक, गढ़वाल मण्डल डॉ0 शिखा जंगपांगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का निरीक्षण किया
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में देश के लिए लड़ने वाले सैनिको याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित
पीआरएसआई देहरादून ने ध्यान और सकारात्मकता पर आधारित सत्र आयोजित किया
खुशखबरी: 7000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 मई से मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ के निधन पर शोक व्यक्त किया
