देहरादून
देहरादूनः दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून के थाना रानीपोखरी से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दर्दनाक हादसे में तीन युवक गंभीर घायल हो गए। जिसमें एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत, रेनापुर मोड़ पर हुआ है। यहां पुलिस को एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं, सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल तीनो युवकों को तत्काल 108 के माध्यम से उपचार हेतु हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भेजा । बताया जा रहा है कि अस्पातलमें उपचार के दौरान 01 युवक की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल अन्य दोनो व्यक्तियों का हिमालयन अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। मृतक के पंचायत नामा की कायवाही की जा रही है।
मृतक की पहचान विकास पुत्र नन्हेलाल निवासी मकान नंबर 72 आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर, थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं समीर पुत्र रवीश निवासी आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष, आमिर उर्फ नंदू पुत्र फुरकान निवासी: आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 18 वर्ष घायल बताए जा रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
रुद्रप्रयाग जनपद के 6 सांस्कृतिक दलों का हुआ पंजीकरण
प्रसिद्ध मौण मेला इस साल भी जौनपुर क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास से आयोजित किया गया
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, रोकी गई चारधाम यात्रा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, 18 किमी दूर मिले 2 मजदूरों के शव, 7 की तलाश
कुरुड़ और देवराड़ा को यात्रा के मानचित्र पर अंकित करें सरकार
