देहरादून
550 शिक्षक-कर्मियों ने कराया यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण…
काशीपुर: डेढ़ दशक पूर्व के विवाहित शिक्षकों और कर्मियों ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया है। इसकी रिपोर्ट जिले से शासन को भेजी जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को पत्र जारी किया।
इसमें उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित कर्मियों को यूसीसी के तहत पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इस कार्य को युद्धस्तर पर किया जाना है। सभी जिला नोडल अधिकारी अपने-अपने जिले में कार्यरत विवाहित कर्मियों का विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
इसका संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग में भी नियत अवधि में विवाहित शिक्षकों और कर्मियों ने भी यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा दिया है। इसमें करीब 550 राजकीय शिक्षक और कर्मियों के पंजीकरण कराने की जानकारी मिली है। प्रभारी बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित शिक्षक-कर्मियों का यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
“जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम हो रहा प्रभावी
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी
जनता दरबार कार्यक्रम में सीडीओ टिहरी ने सुनी जन समस्याएं
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार- उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की



























































