उत्तराखंड
क्राइम: साइबर ठगो का नया तरीका, समझ लें और सावधान रहें…
देहरादून। साइबर ठगों द्वारा रोज ठगी के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। ऐसे ही साइबर ठगों द्वारा दून की एक महिला के साथ भी ठगी की गई है, जहां महिला को 30 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े दस लाख रुपए की ठगी की है।
एकता सिंह पत्नी संदीप रावत निवासी मॉडल कालोनी, आराघर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपके नाम से अवैध कोरियर थाईलैंड जा रहा था, जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी कॉल क्राइम ब्रांच मुंबई ट्रांसफर की जा रही है।
ठगों ने एकता को स्काईपी में वीडियो कॉल पर लॉगिन करवाया। वीडियो कॉल पर लगातार 30 घंटे तक उनसे फर्जी पूछताछ की गई और डराया गया। उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखने के फर्जी दस्तावेज ऑनलाइन भेजे गए। एकता को डराने के लिए बार-बार मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस आने का दबाव बनाया गया। इसके बाद महिला को मुकदमे से बचाने के लिए महिला से एक बैंक खाते में 10 लाख 50 हजार रुपए जमा करा लिए गए।
इसके बाद कहा गया कि उनके मामले को साइबर क्राइम सेल को भेजा जा रहा है और कॉल बंद कर दी गई। बाद में महिला को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो बीते 1 अगस्त को महिला ने इसको लेकर साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बीते शनिवार को थाने में तहरीर दी। वहीं पुलिस मामले की जांच में छूट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
