Connect with us

जनता दर्शन में उमड़ी भीड़ः 146 फरियादी पहुंचे समाधान की आस में

उत्तराखंड

जनता दर्शन में उमड़ी भीड़ः 146 फरियादी पहुंचे समाधान की आस में

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर सोमवार को क्लेक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, सीमांकन, अतिक्रमण, मार-पीट, भरण पोषण, आपदा से क्षतिपूर्ति सहायता, आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी 146 समस्या/शिकायतें दर्ज हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया साथ ही कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सहस्रधारा निवासी 60 वर्षीय बेसहारा बुजुर्ग महिला हरदीप कौर ने आपदा की आपबीती सुनाते हुए बताया कि आपदा में उनके घर का सारा सामान बह गया है। उसका कोई सहारा नही है और ना ही कोई संतान है। अपने भरण पोषण के लिए उन्होंने कुछ काम करने हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। इस पर राइफल क्लब फंड से बेसहारा बजुर्ग महिला को मौके पर ही 25 हजार का चेक प्रदान किया गया।

चन्द्रबनी चोयला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अमर देवी ने बताया कि उनके दोनों बेटे और बहू आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। खाना नहीं देते है। इस पर सीडीओ ने एसएसपी कार्यालय में सीनियर सिटीजन सेल में वाद दायर करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई कराने को कहा।

न्यू कैंट शक्ति कॉलोनी निवासी 84 वर्षीय बजुर्ग चंडी प्रसाद लखेडा ने पडोसी द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने और बार बार उनको परेशान करने की शिकायत दर्ज की। इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थी का मुकदमा दर्ज कराते हुए त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए।

अपने दिव्यांग बेटे को लेकर जनता दरबार पहुंची आर्या नगर निवासी प्रिया वर्मा ने रोजगार और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। बताया कि उनका बेटा चल फिर नहीं सकता। इलाज में बहुत खर्चा हो गया है। कही पर बेटे की देखभाल के साथ नौकरी करना चाहती है। इस पर समाज कल्याण एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को व्यथित महिला को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए। वहीं गरीब राजेन्द्र कुमार व दिनेश कुमार की आर्थिक सहायता की गुहार पर जांच कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।

अल्फा टावर अपार्टमेंट्स निवासियों की अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे संचालित अवैध पार्किंग, मोटर वर्कशॉप और असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं उप नगर आयुक्त को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत झांझरा में स्थित जगत नारायण सुभारती चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को सप्ताह के भीतर मामले का निस्तारण करने को कहा गया। नत्थनपुर समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने नत्थनपुर वार्ड-95 में वैष्णों माता मंदिर से मोहकपुर तक सड़क का सीमांकन न होने के कारण सड़क के दोनों तरफ अनधिकृत कब्जा कर दुकानों का संचालन करने की शिकायत दर्ज की गई। सरस्वती विहार लेन नं0-7 के समस्त निवासियों ने गली के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नगर निगम की बाउंड्री तोड़ने और अपने मकान का दरवाजा दूसरी तरफ खोलने से वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी पर शिकायत दर्ज की। इस पर एमडीडीए एवं नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

चकराता के अंतर्गत क्षतिग्रस्त ग्राम पिंगवा लिंक सड़क की मरम्मत हेतु बीडीओ चकराता को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तिमली मानसिंह व सरोना गांव निवासियों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु खेतों की घेराबाड कराने को लेकर मुख्य कृषि अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन और प्लांटेशन वीक के चौथे संस्करण में 100,000 धावकों ने 10,000 से अधिक पौधे उगाए

ऐतिहासिक स्थल खाराखेत के सौंदर्यीकरण कार्य में देरी की शिकायत पर जनता दरबार में पर्यटन एवं वन विभाग से आख्या मांगी गई। अपर बद्रीश कॉलोनी-राजीव नगर में करीब 50 परिवारों को बिजली और पानी न मिलने की समस्या पर उप नगर आयुक्त को मामले की जांच करने को कहा। वहीं हर्रावाला में नेशनल हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि मुआवजा की तीसरी किश्त न मिलने की शिकायत पर एनएच को शीघ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान फरियादियों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटाने से जुड़ी तमाम शिकायतें रखी। जनता दरबार में एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
                   

👉 हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

                   

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link