उत्तराखंड
चार जून को उत्तराखंड में होगी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना, चल रहा प्रशिक्षण…
देहरादून। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर मतगणना की तैयारियों जोरों पर है। मतगणना परिणाम चार जून को आएंगें। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारियों निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में कार्मिकों का मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि 18 वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के तहत राज्य की पोंचों लोकसभा सीट पर पहले चरण यानि 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। राज्य की पांच लोकसभा सीटों में राज्य के 13 जिलों में स्थित 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। यानि प्रत्येक लोकसभा सीट में 14 विधानसभ सीट शामिल हैं।
पौड़ी लोकसभा सीट में सबसे अधिक पांच जिलों की 14 विधानसभा सीट शामिल हैं। टिहरी लोकसभा तीनए हरिद्वार लोकसभा दोए नैनीताल लोकसभा दो और अल्मोड़ा लोकसभा सीट चार जिलों की 14.14 विधानसभा सीट शामिल हैं।
बहरहालए सभी लोकसभा सीटों की मतगणना का कार्य जिला स्तर पर विधानसभावार होगा। मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलों में जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिकों के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को ईवीएम व पोस्टल बैलेट की मतगणना के बारे में प्रशिक्षण दिया किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें