चमोली
उत्तराखंड: यात्रियों से भरा वाहन हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर चमोली से आ रही है। यहां यात्रियों से भरा वाहन हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि नारायणबगड़ के पास एक वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है। पुलिस ने ग्रामीणों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। घायलों का इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा नारायण बगड़ के गंडीक कफोली मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। वाहन में 13 लोग सवार थे। सभी लोग अंत्येष्टि में आए थे जो घर लौट रहे थे इस दौरान हादसा हो गया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
नए रूप में देहरादून जिला प्रशासन, संवेदना; मदद; न्याय; एक्शन; प्रवर्तन
चंपावत के युवा प्रतिभाओं को मंच दे रहे जिलाधिकारी, कर रहे हैं मार्गदर्शन
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
गंगा में बह रही पत्नी को बचाने के लिए पति कूदा, दोनों लापता
क्या एशिया कप खेलेंगे जसप्रीत बुमराह ? सामने आया बड़ा अपडेट
