चमोली
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, इस दिन आ सकते है…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। वह आगामी 19 जनवरी 2024 को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह प्रदेश को बड़ी सौगात भी देने वाले है। साथ ही वह जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मिलेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 जनवरी 2024 को चमोली दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह जोशीमठ में जहां विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। तो वहीं सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना नेसभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए।
वहीं दूसरी पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जनसभाएं हो सकती हैं। भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पीएम की जनसभाएं कराने के लिए समय मांगा है। अभी रैलियों का स्थान और समय तय नहीं हुआ है, लेकिन संगठन की ओर से पांचों लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा का प्रस्ताव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
अब तक 26,000 से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी — मुख्यमंत्री धामी बोले, पारदर्शिता हमारी पहचान
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंडवासियों को मिली बड़ी रेल सौगात
सुबह-सुबह किसान बन पहुंचे डीएम सविन, खेत में किसानों संग की धान की कटाई…
मुख्यमंत्री ने किया 20.89 करोड़ रुपये की लागत से खटीमादृमेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास
उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक
