चमोली
दुर्घटना: मलारी मोटर मार्ग मे सड़क हादसा, चार घायल…
जोशीमठ। मलारी मोटर मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि को एटी नाला के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस व स्थानीय नागरिकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ उपचार के लिए लाया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली जोशीमठ को बीती रात्रि को सूचना मिली की जोशीमठ मलारी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ, फायर सर्विस जोशीमठ व एसडीआरएफ की टीमें आपदा उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां एक स्विफ्ट कार वाहन सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो रखी थी।
पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा अंधेरे में ही खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में सवार चारों लोगों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया है। बताया कि घायलों में प्रियंका उर्फ मुन्नी निवासी बड़ागांव जोशीमठ,अर्जुन गांव मेरग जोशीमठ,अमन निवासी ,हिमांशु निवासी गांधीनगर जोशीमठ शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी बदरीनाथ पहुंचे, दर्शन पूजा-अर्चना की, यात्रा व्यवस्थाओंं को देखा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
एम्स, ऋषिकेश में नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम पर कार्यशाला
मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति
