उत्तराखंड
UKSSSC की दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस दिन होगा एग्जाम…
युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथियां बदल दी हैं। इन दोनों भर्ती परीक्षा के लिए 20 फरवरी को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी होंगे। आइए जानते है डिटेल्स..
मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने स्नातक स्तरीय अर्हता के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पदों के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा की डेट बदल दी है। बताया जा रहा है कि अब ये परीक्षा 19 फरवरी के बजाए 27 फरवरी को होगी। वहीं व्यायाम प्रशिक्षक पदों के लिए शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा 29 फरवरी के बजाए अब 26 फरवरी को होगी। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि आयोग ने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 रिक्त पदों का आरक्षण भी स्पष्ट किया है। वहीं कार्यालय सहायक तृतीय यूजेवीएनएल का वेतनमान 25,500-81,100 के बजाए 27,200-86,100 किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
निदेशक, गढ़वाल मण्डल डॉ0 शिखा जंगपांगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का निरीक्षण किया
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में देश के लिए लड़ने वाले सैनिको याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित
पीआरएसआई देहरादून ने ध्यान और सकारात्मकता पर आधारित सत्र आयोजित किया
खुशखबरी: 7000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 मई से मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ के निधन पर शोक व्यक्त किया
