उत्तराखंड
बड़ी ख़बर: इन जनपदो मे भारी बरसात की आशंका, अलर्ट जारी…
देहरादून आईएमडी ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक राज्य के टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, एवं पिथौरागढ़, जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तेज दौर होने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र तीन घंटे में लालडांग में 84 असरोरी में 43 लकस्सर में 26 नैनी डांडा में 26 रिखड़ीखाल में 12.5 मोहकमपुर में 10,5 रुड़की में 10 हाथी बकडकला में 07 नैनीताल ज्यौलीकोट 0 4.5 भीमताल में 02.5 चंपावत में 2.5 मालदेवता में 02 मोरी. पंचेश्वर में 01.5 तथा सैंसुइ में 01. मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है इस दौरान मौसम
विभाग ने 20 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. जनपदों में 17 और 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तेज दौर से अति तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में येलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की बात करते हुए लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत
सुनवाई का अवसर दिए बिना बस्तियों को तोड़ा जाना न्यायोचित नहीं: उच्च न्यायालय
19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जाने वेबसाइट
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया चमत्कार, आईपीएल इतिहास में किया दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
बारिश से फिर से लौटी ठंड, चमोली समेत इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
