उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा सत्र की विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी, इस दिन से होगा शुरू…
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड विधानसभा सत्र की विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार पांच फरवरी को विधानसभा सत्र शुरू होगा। जिसमें कई विधेयक पेश किए जाएगे। जिसकी तैयारियां तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में विधानसभा सत्र की कार्यवाही पांच सितंबर को सुबह 11बजे से शुरू होगी। जारी अधिसूचना में लिखा है कि राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को उसके पर्व 2023 के द्वितीय सत्र के लिए मंगलवार, दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से सभा-मण्डप, विधान सभा भवन, देहरादून में आहत किया। जो दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित हुआ , के कम में, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा ने सोमवार, दिनांक 05 फरवरी, 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से पुनः आहुत किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल 8 सितंबर को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। था। सत्र के तीसरे दिन सरकार ने उत्तराखंड विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक) विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए थे। विधानसभा की कार्यवाही देर रात तक चली थी। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभागवार अनुपूरक अनुदान मांगों के पारित करते हुए अनुपूरक विधेयक में 11321 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया था। इसमें 3530 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व और 7790 करोड़ का पूंजीगत मद में किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
रेलवे में 32438 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, नवंबर से शुरू एग्जाम
आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना
क्लेक्ट्रेट में सोमवार को लगा जनता दरबार, सुनी 125 लोगों की समस्याएं
प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य के मध्य सामंजस्य बैठक हुयी
दिव्यांगजनों के लिए 7 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर
