उत्तराखंड
हंगामा: छात्र नेताओ के साथ मारपीट का आरोप, पुलिस चौकी मे जमकर हंगामा…
हल्द्वानी। छात्र नेताओं ने जिले के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए देर रात तक जमकर हंगामा किया. यही नहीं चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र संघ के नेता चौकी के सामने ही देर रात तक धरने पर डटे रहे. काफी देर तक हुए हमने के बाद मौके पर पहुंची लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया लेकिन छात्र संघ के लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक इंचार्ज को नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि
देर रात कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निवर्तमान छात्रसंघ सचिव महेश बिष्ट व छात्रसंघ सचिव खजान चंद्र आर्य सहित उनके गाड़ी से हरे कृष्णा गोधाम मंदिर के लिए जा रहे थे. जहां छात्र संघ के नेताओं ने हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ पदाधिकारी बाजार मुख्य चौराहे पर धरने पर बैठ गए .छात्रसंघ सचिव महेश बिष्ट ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ गौधाम दर्शन के लिए जा रहे थे इस दौरान हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी अपनी सरकारी गाड़ी में वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए छात्रसंघ नेताओं पर लाठी चलाना शुरु कर दिया. चौकी इंचार्ज द्वारा छात्र नेताओं को लाठी से मारने और गली गलौज की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और छात्र नेता भी पहुंच गए इसके बाद देर रात तक हंगामा होता रहा हंगामा बढ़ता देख लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल भी मौके पर पहुंचे करने की कोशिश की लेकिन छात्र नेता चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
धरना देर रात तक जारी रहा छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक चौकी इंचार्ज को नहीं हटाया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
सभी विभाग बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रेजेंटेशन तैयार करें :- मुख्य सचिव
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार जीता
