उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जनपदों में रहेंगे स्कूल बंद, पढ़ें आदेश…
उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक तेज बारिश के कई दौर होने का पूर्वानुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश होगी। जबकि कुमाऊं के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने का रेड अलर्ट है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में गर्जन के साथ तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है।
यहां रहेगी स्कूलों की छुट्टी
वहीं मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार जनपद ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में 6 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 6 जुलाई (शनिवार) को जनपद ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व, नई ऊर्जा, नए संकल्प, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,
गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु विधिविधानपूर्वक हुए बंद
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तराखंड में इस बार दिवाली के समय भी वायु गुणवत्ता में रहा उल्लेखनीय सुधार, तकनीक और जनसहयोग से मिली सफलता
एक-एक प्रभावितों को राहत पंहुचाने तक क्षेत्र में ही जमे रहेंगे विभागीय अधिकारी; डीएम
