उत्तराखंड
कार्रवाई: गोपेश्वर शहर में एस.ओ ने किया सी.ओ का चालान, उतरवाई बत्ती…
चमोली। गोपेश्वर में जीरों बैंड के पास रूटीन चैकिंग पर निकले गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष ने बत्ती लगी प्राइवेट कार में अपने आप को यूपी पुलिस का डिप्टी एसपी बता रहें व्यक्ति की गाड़ी का चालान कर दिया।साथ ही एसओ ने सीओ को प्राइवेट कार में बत्ती न लगाने के साथ साथ कार के शीशों से काली फ़िल्म हटाने की हिदायत भी दी।
मामला चमोली ज़िले के गोपेश्वर नगर क्षेत्र का हैं।जहाँ गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर ज़ीरो बैंड तिराहे के पास केदारनाथ की ओर से बद्रीनाथ की तरफ़ जा रहें यात्री वाहनों की चैंकिंग पर थे।इतने में उन्हें लाल नीली बत्ती लगी बिना नंबर प्लेट की एक मारुति आर्टिका कार तेज रफ़्तार से ज़ीरो बैंड से चोपता की ओर जाती दिखी,जिसके बाद एसओ ने कार चालक को रोकने के बाद उनसे उनका परिचय पूछते हुए बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा,इतने में कार से उतरकर एक व्यक्ति ने एसओ को अपना परिचय यूपी के डिप्टी एसपी देने के साथ एसओ से बत्तमीजी शुरू कर दी,साथ ही अपने आप को डिप्टी एसपी बताने वाला व्यक्ति एसओ को उनके उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग करने लगा।मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी।जिसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने गाड़ी पर काली फ़िल्म लगे होने पर गाड़ी का चालान करने के साथ गाड़ी से नीली बत्ती भी उतारने की भी हिदायत दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी बदरीनाथ पहुंचे, दर्शन पूजा-अर्चना की, यात्रा व्यवस्थाओंं को देखा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
एम्स, ऋषिकेश में नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम पर कार्यशाला
मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति
