Connect with us

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

उत्तराखंड

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ऋषिकेश, 21-06-2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एक प्रमुख मिनी रत्न, विद्युत उत्पादक उपक्रम के कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी रही, जो समग्र कल्याण और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर, टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर. के. विश्नोई ने वर्तमान समय में मनुष्य के व्यस्त जीवन शैली में योग की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, शारीरिक जीवन शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का विकास करने के लिए सबसे शक्तिशाली और विश्वसनीय साधनों में से एक के रूप में विकसित हुआ है। यह आधुनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आंतरिक शक्ति, अनुशासन और लचीलापन प्रदान करता है।”

इस कार्यक्रम का उद्घाटन, कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश के सामुदायिक केंद्र में टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेन्द्र सिंह, एवं निदेशक (तकनीकी), श्री भूपेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की, जिनके प्रयासों के कारण ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा की गई और योग को अंतर्राष्ट्रीय महत्व प्राप्त हुआ। श्री सिंह ने कहा कि “आज, योग सीमाओं को पार कर गया है और एक सार्वभौमिक अभ्यास बन गया है, जिससे शरीर, मन और आत्मा में सामंजस्य लाने की क्षमता के लिए दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनाया है।” उन्होंने टीएचडीसीआईएल के कर्मचारियों और उनके परिवारों के उत्साही भागीदारी की सराहना की, साथ ही एक स्वस्थ जीवन शैली और सकारात्मक संगठनात्मक संस्कृति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस वर्ष का विषय “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” जो कि भारत के समग्र कल्याण के कालातीत ज्ञान को दर्शाता है, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के बीच गहन संबंध पर जोर देता है। इस महत्वपूर्ण अवसर का एक प्रमुख आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण था, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना, जिससे उत्सव की भावना और गहरी हो गई। टीएचडीसीआईएल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन ने एक बार फिर कर्मचारी कल्याण, कार्य-जीवन संतुलन और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार पर संगठन के फोकस की पुष्टि की।

समारोह में भारत स्वाभिमान न्यास समूह द्वारा संचालित एक निर्देशित योग सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने लचीलेपन, आंतरिक शांति और मानसिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न आसन, प्राणायाम और श्वास तकनीकों का अभ्यास किया। टीएचडीसीआईएल परिवार के सदस्यों द्वारा विशेष योग-मुद्रा की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को एक सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  नए रूप में देहरादून जिला प्रशासन, संवेदना; मदद; न्याय; एक्शन; प्रवर्तन

इस अवसर पर श्री संदीप सिंघल, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन तथा सीसी) एवं टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। टीएचडीसीआईएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाई कार्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link