देश
भारतीय सेना में अफसर बन देशसेवा करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन…
Job Update: भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देश रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। भारतीय सेना ने ऑफिसर भर्ती के लिए जनवरी 2025 में शुरू होने वाले 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर 9 मई 2024 कर अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री स्कीम के तहत सीधे SSB इंटरव्यू होगा। इसके लिए एनडीए प्रवेश परीक्षा की तरह यूपीएससी की लिखित परीक्षा नहीं पास करनी पड़ेगी। टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री स्कीम के लिए बीटेक किया होना जरूरी है.आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री स्कीम के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए सेलेक्ट होने के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) देहरादून में 12 महीने की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा.
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर भर्ती होने के बाद बेसिक सैलरी लेवल-10, पे-स्केल 56,100 – 1,77,500 के अनुसार मिलेगी. अगर भारतीय सेना के सर्वोच्च पद चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सेनाध्यक्ष) तक पहुंचते हैं तो बेसिक सैलरी ढाई लाख रुपये महीने होगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
नन्हीं परी मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
रुद्रप्रयाग: ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत सहकारिताओं ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए
सुरक्षित स्थानों में किराए पर शिफ्ट होने के लिए प्रभावित प्रति परिवार को मिलेंगे 4-4 हजार प्रतिमाह
