उत्तराखंड
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12000+ शिक्षक की भर्ती जल्द, मंत्री ने दी ये जानकारी
केंद्रीय विद्यालयों (KVs) और जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में 12000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली हैं। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में केवीएस और एनवीएस में नई भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए जा सकते हैं। यह आगामी भर्ती उन हजारों उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने के दरवाजे खोल सकती है जो शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने हाल ही में केवीएस और जेएनवीएस स्कूलों में शिक्षकों के 12000 से ज्यादा खाली पदों की जानकारी दी है। उन्होंने यह जानकारी राज्यसभा में एक लिखित जवाब में दी।
KVS और JNV में शिक्षकों के हजारों पद खाली होने की जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 7,765 और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में 4,323 पद अभी भी रिक्त हैं। इस तरह केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों की कुल संख्या 12,088 हो जाती है।
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की रिक्तियां कई वजहों से बढ़ी हैं। इनमें नए स्कूलों का उद्घाटन, सेवानिवृत्ति, पदोन्नति, स्थानांतरण, इस्तीफे और अन्य प्रशासनिक कारण शामिल हैं। हालांकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि भर्ती प्रक्रिया जारी है। केवीएस और एनवीएस दोनों के वर्तमान भर्ती नियमों के अनुसार नियुक्तियां की जा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
पेपर लीक मामला..एकल सदस्यीय आयोग 08 अक्टूबर को राजधानी में करेगा जनसुनवाई
एम्स में हुआ विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ
त्योहारी सीजन में मावा, पनीर, घी और मिठाइयों की जांच समेत अन्य खाध्य पदार्थों की जांच तेज
बच्चों के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त हुई सरकार, मेडिकल स्टोरों से किया गया जब्त
एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए
