Connect with us

बर्फ से ढके खरसाली-मुखवा गांव, सामान्य दिनों की तरह खुली रही सड़कें…

उत्तरकाशी

बर्फ से ढके खरसाली-मुखवा गांव, सामान्य दिनों की तरह खुली रही सड़कें…

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में आज दिनभर हल्की वर्षा तथा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी जारी रहने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली एवं गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित अनेक गांव बर्फ से ढक गए हैं।

हिमाच्छादित क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए मशीनों एवं श्रमिकों की तैनाती के फलस्वरूप जिले की अधिकांश सड़कें बर्फबारी के बावजूद सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं। हर्षिल क्षेत्र के आखिरी गांव मुखवा एवं धराली तक विद्युत आपूर्ति भी सुचारू है।

हर्षिल एवं सांकरी क्षेत्र में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटकों का आवागमन हो रहा है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को सड़कों को सुचारू बनाए रखने एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हिमपात को देखते हुए पर्यटकों सहित आम लोगों से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा है बर्फबारी वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करें और फिसलन तथा हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों से दूर रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से हिमाच्छादित क्षेत्रों में आवागमन के लिए यथासंभव 4X4 वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए तथा फिसलन से बचने के लिए वाहनों के टायरों में एंटी स्किड चेन लगाई जांय।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी से गंगोत्री तक का क्षेत्र हिमाच्छादित होने के कारण इस क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र की एडवाइजरी लागू , सरकार की डॉक्टरों से अपील, बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखें डॉक्टर

इस क्षेत्र में दोपहर बाद कुछ हिस्सों में वाहनों की नियंत्रित आवाजाही करवाई गई। सीमा सड़क संगठन द्वारा इस क्षेत्र में स्नोकटर सहित अन्य मशीनों व श्रमिकों को संड़क खोलने के काम में जुटाया गया है। हर्षिल क्षेत्र में हर्षिल-मुखवा, जसपुर-पुराली ग्रामीण मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण बाधित हुए हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा हर्षिल में एक स्नोकटर सहित जेसीबी मशीन को जुटाया गया है। इन सड़कों को खोले जाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जानकीचट्टी के किलामीटर संख्या-2 तक यातायात सुचारू है। इस मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए एक स्नोकटर तैनात करने के साथ ही रानाचट्टी व फूलचट्टी क्षेत्र में दो जेसीबी मशीनों व श्रमिकों को जुटाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 986 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग तथा सिलक्यारा-पोलगांव सड़क पर भी यातायात सुचारू है, जिले की इन दोनो प्रमुख सड़कों पर चौररंगीखाल एवं राड़ी टॉप के हिमाच्छादित होने वाले क्षेत्र में भी सड़क को सुचारू बनाए रखने के लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है। आराकोट एवं सांकरी क्षेत्र में भी आज दिनभर यातायात सुचारू रहा। वहां पर भी बर्फबारी के दौरान सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है।

बर्फबारी के कारण हर्षिल क्षेत्र में आज कुछ देर तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही लेकिन यूपीसीएल के द्वारा इस क्षेत्र के आखिरी गांव मुखवा एवं धराली तक कुछ देर बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
                   

👉 हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

                   

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link