देश
मई के महीने की शुरूआत के साथ बदल जाएंगे ये नियम, जानें एक क्लिक में…
देखते-देखते 2024 का पांचवा महीना भी शुरू होने वाला है। मई का महीना शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। हर महीने की शुरुआत से ही कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता है। इसका असर आम आदमी की जब पर जरूर पड़ता है। मई की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर कई नियम बदलने वाले है। बताया जा रहा है कि इन नियम में बैंकिंग से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक में बदलाव हो सकते है। आइए जानते हैं विस्तार से…
सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये दाम गैस वितरण कंपनियों से समीक्षा के बाद तय किए जाते हैं। इसमें 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत शामिल होती है। अप्रैल की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 30 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
यस बैंक में बदलेगा नियम
अगर आपका यस बैंक में सेविंग अकाउंट है तो बता दें कि 1 मई 2024 से मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB)के नियम बदल रहे हैं। अब यस बैंक सेविंग अकाउंट में प्रो मैक्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 50,000 रुपये होगी। वहीं, बैंक कस्टमर से 1,000 रुपये का मैक्सिमम चार्ज लेगा। इसी तरह यस बैंक के अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 25,000 रुपये होगी। इन अकाउंट के लिए मैक्सिमम चार्जेज की लिमिट 750 रुपये कर दिया गया।
एचडीएफसी बैंक की एफडी डेडलाइन
एचडीएफसी की बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में 10 मई,2024 तक की आप निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस एफडी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें सामान्य ब्याज दरों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।
आईसीआईसीआई बैंक चार्जेस में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस / एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क और अधिक सहित कुछ सेवाओं के बचत खाता सेवा शुल्क को संशोधित किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे। अब डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपये होगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए ये 99 रुपये प्रतिवर्ष होगी।
क्रेडिट कार्ड से एक्स्ट्रा चार्ज
बैंक अगले महीने की 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेंगे। स बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घोषणा की कि वे 1 मई, 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे। अगर आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें